सड़क निर्माण शुरू हुआ तो भर आई बुजुर्गों की आंखें, कहा- अब गाड़ी से पहुंच सकेंगे गांव
बुजुर्गों ने कहा कि करीब पांच किलोमीटर की पगडंडी से पैदल चलते-चलते एड़ियां घिस गईं, लेकिन उन्हें खुशी है कि उम्र के इस पड़ाव में अब वो गांव तक वाहन से जा सकेंगे।
जोशीमठ ब्लॉक के पांच गांवों के लोगों को अब एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा।New Road Construction In Joshimath Block कई सालों के आंदोलन के बाद यहां पाखी-ह्यूंणा-लांजी-पोखनी-द्वींग तपोण सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। सड़क बनते देख बुजुर्गों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि गांव की करीब पांच किलोमीटर की पगडंडी से पैदल चलते-चलते एड़ियां घिस गईं। मगर अब इस बात की खुशी है कि उम्र के इस पड़ाव में गांव तक वाहन से जा सकेंगे। सड़क निर्माण से क्षेत्र की करीब 10...
...Click Here to Read Full Article