नैनीताल: खबर थी कि गुलदार ने निवाला बना लिया है, लड़की होटल में प्रेमी के साथ मिली
वनकर्मी युवती की तलाश में जंगल छान रहे थे, लेकिन वो एक होटल में मिली। युवती ने इस मामले में समुदाय विशेष के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सरोवर नगरी नैनीताल...बीते दिनों यहां 22 साल की युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई। Missing girl found with her lover in the hotelपरिजन, पुलिस और गांव वाले युवती को ढूंढ रहे थे। खबर थी कि युवती को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। युवती की तलाश में वनकर्मी जंगलों की खाक छानते रहे, लेकिन बाद में युवती को नैनीताल के एक होटल से बरामद किया गया। युवती अपने प्रेमी संग थी। इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की गुमशुदगी की खबर मिलने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल ...
...Click Here to Read Full Article