उत्तरकाशी की 215 महिलाएं बनीं प्रदेश की पहली ड्रोन दीदी, ड्रोन की मदद से कर सकेंगी खेती

215 women of Uttarkashi become the state first drone Didi
खेत में कीटनाशकों का छिड़काव करना हो या सेब को सड़क तक पहुंचाना, इसमें समय अधिक लगता था, लेकिन अब ड्रोन की मदद से समय और पैसा दोनों बचेंगे।

उत्तरकाशी की 215 महिलाओं को प्रदेश की पहली ड्रोन दीदी बनने का गौरव हासिल हुआ है। Drone Didi Uttarkashiवीरांगना कृषक उत्पादक संगठन स्वायत्त सहकारिता से जुड़ीं इन महिलाओं को करीब नौ लाख का ड्रोन मुहैया करवाया गया है। इस ड्रोन के माध्यम से महिलाएं एक एकड़ भूमि पर पांच मिनट में कीटनाशक दवाओं और जैविक खाद का छिड़काव कर सकेंगी। साथ ही ड्रोन की मदद से महिलाएं करीब 15 किलो सेब को अपने बगीचों से सुरक्षित स्थान तक भी पहुंचा पाएंगी। कृषि विभाग और नाबार्ड की मदद से जखोल के वीरांगना कृषक उत्प...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News