Dehradun: पुलिस की वर्दी पहन ठगों ने महिला को 30 घंटे रखा डिजिटल अरेस्टर, 10.50 लाख रूपये लूट कर छोड़ा
डिजिटल युग के इस दौर में अब डकैती भी डिजिटल होने लगी है, साइबर ठग इतने हाईटेक हो चुके हैं कि कोई भी उन्हें आसानी से पकड़ नहीं सकता।
एक महिला को 30 घंटे तक डिजिटल तरीके से कैद करके 10.50 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से उसे पुलिस स्टेशन जैसा माहौल दिखाकर डराया और ब्लैकमेल किया। महिला की तहरीर पर डालनवाला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। Digitally Arrested For 30 Hours Woman Defrauded Of 10.50 Lakhपीड़ित महिला एकता सिंह निवासी मॉडल कॉलोनी आराघर ने डालनवाला कोतवाली में एक तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें कहा गया कि ‘आप डि...
...Click Here to Read Full Article