Utttarakhand News: कैंटीन में सामान लेने गया था फौजी, पीछे लुट गई जीवनभर की कमाई.. चोरों ने घर साफ कर दिया
सावधान हो जाइए यदि आप भी अपने घर को अकेले छोड़कर जाते हो तो यह घटना आपके साथ भी घट सकती है।
फौजी अपने परिवार के साथ कैंटीन गया था और पीछे से चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। चोर घर से गहने और नकदी चुराकर फरार हो गए।Thieves Loot Soldier’s House While Family is at Canteenदून में फौजी के परिवार सहित कैंटीन जाने के दौरान उनके घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। ये सभी चोर थैला लेकर कबाड़ इकठ्ठा करने वाले लोग थे और उनके गिरोह में एक महिला भी शामिल थी। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।...Click Here to Read Full Article