Dehradun News: खुले में शराब पिला रहा था राजपुर रोड का फेमस बार, DM सविन बंसल ने खारिज कर दिया लाइसेंस
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जन शिकायत पर कड़ा एक्शन लिया है। डीएम ने राजपुर रोड बहल चौक पर एक शराब की दुकान को 15 दिनों के बंद करवाया है।
राजपुर रोड बहल चौक स्थानीय निवासी महिलाओं एवं बुजुर्गों ने जिलाधिकारी देहरादून से प्रतिदिन संचालित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान शिकायत की थी। महिलाओं ने बताया कि ओपल लॉउंज बिल्डिंग में स्थित शराब की दुकान पर अवैध रूप से खुले में शराब पिलाई जाती है। DM सविन बंसल ने SDM सदर को शीघ्र ही इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।DM Savin Bansal cancelled the Opal bar's licenseSDM सदर की टीम ने तत्काल छापेमारी कर समस्त अवैध दुकानों को ओपल लॉज बिल्डिंग की छानबीन की। SDM सदर ने निरीक्षण र...
...Click Here to Read Full Article