उत्तराखंड: PRD में युवा कल्याण अधिकारी ने चहेतों को दी नियुक्ति, संगठन का भूख हड़ताल करने का ऐलान
उत्तराखंड में युवा कल्याण अधिकारी पर प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने अपने चहेतों को 9 पदों पर भर्ती देने का आरोप लगाया है। PRD संगठन ने इस सम्बन्ध में उत्तराखंड के कई मंत्रियों को ज्ञापन भेजा है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ने मनमानी ढंग PRD के नौ पदों पर अपने चहेतों को नियुक्ति दी। इस कारण PRD संगठन ने कई मंत्रियों और अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है कि पहले 22 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके वरिष्ठ प्रमुख जवानों को नियुक्ति दी जाए। वरना वे विकास भवन में भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।Youth welfare officer appoints known in PRDप्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने जिला युवा कल्याण अधिकारी पर सचिवालय में अपने चहेतों को पीआरडी में मनमाने तरीके से नियुक्ति दिला...
...Click Here to Read Full Article