उत्तराखंड: गश्त के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे कर्मचारी, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Two railway employees got hit by train
एक बेहद दुखद खबर है, ट्रेन की चपेट से आकर ड्यूटी पर तैनात दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मंगलवार यानि आज प्रातः 5.15 बजे मझोला के पास गेट नंबर 15-16 के मध्य ट्रैक मेंटेनर अमरजीत सिंह राना(27) पुत्र श्याम सिंह राना निवासी श्रीपुर विछवा व शिवा(20) पुत्र ईश्वरी लाल निवासी बरखेड़ा जिला पीलीभीत यूपी गश्त के दौरान टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या-05062 की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कुछ दूरी पर ट्रेन रुक गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मझोला स्टेशन मास्टर और पुलिस को दी।Two railway employees got hit by trainइसके बाद सूचना पर मौके पर पहु...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News