गढ़वाल: अवार्ड देने बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंची निरीक्षण टीम, अव्यवस्थाएं देखीं तो दे दी हिदायत
रविवार को निरीक्षण टीम बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंची और करीब एक घंटे बाद मुख्य चिकित्साधिक्षक के पहुंचने पर निरीक्षण शुरू किया गया। अस्पताल के हालात देखकर तीन सदस्यीय कलाकल्प टीम स्टाफ को जरूरी हिदायत देकर लौट गई।
गढ़वाल में बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर। इस अस्पताल पर रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी गढ़वाल के बहुत सारे मरीज निर्भर हैं। इस साल के केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले कायाकल्प अवार्ड के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया गया तो दुनिया भर की अव्यवस्थाएं पाई गई। इसके बाद कायाकल्प अवार्ड की राज्य सरकार की टीम अस्पताल मैनेजमेंट को नसीहत देकर लौट गई।Kayakalp team inspect Base Hospital Srikot, find irregularitiesदरअसल, केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले कायाकल्प पुरस्कार को लेकर राज्य सर...
...Click Here to Read Full Article