उधमसिंह नगर: मिट्टी-खनन के खेल में नियम कानून फेल, हाइवे पर पकड़े गए कई ट्रक.. फिर पड़े छोड़ने
सितारगंज में रात के अंधेरे में क्षेत्रीय माइनिंग ठेकेदारों ने मिट्टी से भरे तीन दस टायरा ट्रकों को पकड़ लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि एक विधान में दो कानून संशय बने हुए हैं।
मंगलवार की रात नेशनल हाईवे पर खनन की मिट्टी से भरे तीन ट्रकों को क्षेत्रीय माइनिंग ठेकेदारों की टीम ने रोक लिया। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, मौजूद राहगीरों ने पूरे प्रकरण की वीडियो बना दी, लेकिन थोड़ी देर में क्षेत्रीय लोगों और ठेकेदारों को ये ट्रक छोड़ने पड़े, यह सब भी विडियो में रिकॉर्ड हो गया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और क्षेत्र के लोग पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।Laws fail in the game of soil mining, people caught trucks on highwayक्षेत्र में मिट्टी ख...
...Click Here to Read Full Article