देहरादून: ISBT के बाहर अगर खड़ा मिला कोई वाहन, तो होगा सीज.. डीएम सविन बंसल के कड़े निर्देश
ISBT में ट्रैफिक को लेकर डीएम सविन ने कड़े निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एसपी यातायात एवं एआरटीओ को निर्देशित किया कि यदि आईएसबीटी के बाहर वाहन खडे़ पाए जाने पर सीज की कार्यवाही करते हुए रेंजर्स ग्राउण्ड में एकत्रित करें।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईएसबीटी में यातायात को लेकर रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने आईएसबीटी पर अनाधिकृतरूप से वाहन खड़े होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं सड़क सुधारीकरण व ड्रेनेज कार्यों में विलम्ब पर डीएम ने कहा कि बहाने बाजी की बजाए धरातल पर सुधार दिखना चाहिए।DM Savin Bansal strict instructions for traffic in ISBTडीएम ने आईएसबीटी पर अधिक जाम लगने का कारण पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि वहां पर वाहनों के सवारी चढान...
...Click Here to Read Full Article