Dehradun: कोई भी सरकारी स्कूल न रहे फर्नीचर, व्हाइट बोर्ड, लाइट बल्ब विहीन.. DM सविन के सख्त निर्देश
देहरादून के विद्यालयों में मूलभूत सुविधा स्थापित करने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों की मांगा के अनुसार धनराशि डीएम ने की आवंटित। जिले में कोई भी सरकारी विद्यालय न रहे विद्युत फर्नीचर, व्हाइट बोर्ड, लाइट बल्ब विहीन.. डीएम सविन ने दिए आदेश
देहरादून में राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में विभिन्न विकासखण्डों को कुल 94 लाख धनराशि आवंटित की गई है। रविवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अन्तर्गत 1 करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रख दी है। DM Savin Bansal Distributed Funds for Govt Schoolsजिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम प्रथम चरण में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक एवं जूनियर विद्यालयों में कक्षा कक्षों में वाईट बोर्ड,...
...Click Here to Read Full Article