देहरादून: यातायात नियम तोड़ने वाले 618 युवाओं पर सख्त कार्रवाई, परिजनों से भी की गई वार्ता
देहरादून में यातायात पुलिस नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी बिना हेलमेट रेस्ट ड्राइविंग ओवर स्पीडिंग आदि में 262 युवाओं के चालान कट गए। पिछले तीन दिनों में 618 युवाओं के चालान काटे गए हैं।
देहरादून में यातायात पुलिस नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन दिनों में 618 युवाओं के चालान काटे गए हैं। यातायात पुलिस की कार्यवाही में चालान काटने के साथ-साथ परिजनों के साथ फोन पर वार्ता भी शामिल है। यातायात पुलिस युवाओं के परिजनों को फोन कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए काउंसलिंग भी कर रही है।Challan of 618 youths broking traffic rulesयातायात नियमों के उलंघन में रविवार को देहरादून में 262 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही और पर...
...Click Here to Read Full Article