उत्तरकाशी: ओवरलोड यूटिलिटी खाई में गिरी, वन दरोगा समेत दो की दर्दनाक मौत
विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था। दोपहर 2:15 बजे धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा।
जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अचानक सड़क से करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर वाहन सवार अन्य लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।2 people including a forest officer died in Uttarkashi road accidentउत्तरकाशी कंट्रोल रूम के अनुसार विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर ...
...Click Here to Read Full Article