उत्तराखंड: स्कूल में करती थी गोलू देवता का रोल, अब 2 बॉलीवुड फिल्मों में दिखेंगी प्रसन्ना बिष्ट
प्रसन्ना ने फिल्म फर्रे में छवि का किरदार निभाया जो काफी पसंद किया गया। इसके बाद ढाई आखर और पिछले साल 2024 में उनकी "दिल्लोजिकल" टीवी सीरीज भी काफी पसंद की गई। इसके बाद उनकी दो फिल्म रिलीज होने वाली हैं.
उत्तराखंड के पहाड़ों की बेटियां नित नए आयाम छू रही हैं। अल्मोड़ा जिले की प्रसन्ना बिष्ट ने साल 2023 में सलमान खान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म "फर्रे" में अहम् किरदार निभाया था, अब अपनी आने वाली दो फिल्मों चिरैया और बॉक्सी से वो फिर चर्चाओं में हैं।Prasanna Bisht to be seen in two New Bollywood filmsकभी कुमाऊं के विश्व प्रसिद्ध न्याय के देवता गोलू देवता के किरदार को स्कूल के हर प्रोग्राम में निभाने वाली प्रसन्ना ने 12वीं तक की पढ़ाई यहीं आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्हों...
...Click Here to Read Full Article