उत्तराखंड: प्रेमी के लिए बहू ने की ससुर-ननद को मार डाला..रिकॉर्डिंग ने खोला खौफनाक राज
सूरज के दादा ने बहू और उसके प्रेमी को साथ देख लिया था। जिसके बाद रिया ने प्रेमी संग मिलकर पहले ददिया ससुर की हत्या की, बाद में ननद को भी दम घोंटकर मार डाला।
हरिद्वार जिले का रुड़की शहर। यहां के एक गांव में डेढ़ महीने पहले एक बुजुर्ग और उसकी जवान पोती की हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड से हर कोई हैरान था। पहले बुजुर्ग की मौत को स्वाभाविक मौत का रूप दिया गया, कुछ ही दिन बाद बुजुर्ग की पोती भी की भी हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने अपना गुनाह छिपाने के लिए हर इंतजाम किया था, लेकिन एक वाइस रिकॉर्डिंग ने दोनों का पाप सामने ला दिया। पुलिस जांच में पता चला कि बुजुर्ग और उसकी पोती कि हत्या पोते की पत्नी और उसके प्रेमी ने ही की थी। दरअसल पोते सूरज की पत...
...Click Here to Read Full Article