गढ़वाल राइफल्स का फौजी भाई चीन बॉर्डर पर लापता, 14 दिन से कुछ अता-पता नहीं
लापता जवान की पत्नी ने कहा कि सेना ने उन्हें पति के लापता होने की सूचना दी थी, लेकिन अब उनका सेना के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा। पूरा परिवार बेहद परेशान है।
बात जब देशभक्ति की हो तो उत्तराखंड के जवानों का कोई जवाब नहीं। Prakash Rana of Rudraprayag missing on China border यहां के युवाओं में सेना में भर्ती होने और देश की सेवा को लेकर खूब जुनून दिखता है, लेकिन जब-तब सीमा पर से उत्तराखंड की चिंता बढ़ाने वाले खबरें भी आती रहती हैं। एक ऐसी ही बेचैन करने वाली खबर अरुणाचल प्रदेश स्थित चीन सीमा से आई है। यहां उत्तराखंड निवासी नायक प्रकाश राणा और एक अन्य जवान 14 दिनों से लापता हैं। नायक प्रकाश राणा 34 साल के हैं। वो मूलरूप से रुद्रप्रयाग ऊखीमठ...
...Click Here to Read Full Article