चमोली गढ़वाल में दिवाली से ठीक पहले कोहराम, भूस्खलन में 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत
chamoli pengarh landslide थराली ब्लाक के पैनगढ़ गांव में भूधंसाव हो गया। इससे तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। Landslide in pengarh village Chamoli district चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात भूधंसाव होने की खबर सामने आई। इस भूझंसाव की चपेट में आने से तीन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो दई है। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इनमें देवानंद (57) पुत्र माल दत्त सती, बचुली देवी पत्नी माल दत्त सती (75), घनानंद पुत्र माल दत्त सती (45), सुनीता देवी (37) पत्नी घना...
...Click Here to Read Full Article