गढ़वाल में भीषण हादसा: हाईवे पर पलटी बारातियों की गाड़ी..12 साल के बेटे की मौत, मां गंभीर
चंबा-धरासू हाईवे पर कमांद के पास बड़ा हादसा, बारातियों की गाड़ी पलटी, 12 वर्ष के बच्चे की मृत्यु
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है। अब चंबा-धरासू हाईवे पर कमांद के पास बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर बारातियों की कार पलट गई है। Car skids on the road in Tehri Garhwal हादसे में 12 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। जबकि मां सहित पांच घायल हो गए हैं। सांकरी के पास कार पलटने से वैभव की मौके पर ही मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बाकी घायलों को पीएचसी कमांद पहुंचाया।चिकित्साधिकारी डा. रिंकी ने बताया कि अस्पताल में घायल सौणी देवी, छोटी देवी और ममता को भर्त...
...Click Here to Read Full Article