देहरादून के लिए चली थी रोडवज, पहाड़ में हुए ब्रेक फेल, किस्मत से बची 35 लोगों की जान
हादसे के बाद बस में चीख- पुकार मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
मसूरी में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। Mussoorie to dehradun bus brake failureआज मसूरी से देहरादून के लिए निकली रोडवज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये। जिस कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और सड़क की एक ओर चट्टान पर बस जा टकराई। हादसे के बाद बस में चीख- पुकार मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस में सवार कुल 35 यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। आगे पढ़िए