HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में गजब हो रहा है, गणित के पेपर में पूछे गए लॉ के प्रश्न, सन्न रह गए छात्र
HNB Garhwal University Math Exam यूनिवर्सिटी की इस गलती से उन छात्रों का बड़ा नुकसान हो गया जो दूरदराज के पहाड़ी इलाकों से पेपर देने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।
श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में गुरुवार को छात्रों संग बड़ा धोखा हो गया। यहां छात्र गणित का पेपर देने पहुंचे थे। Law Question Asked In Maths Paper in Garhwal University उत्तर पुस्तिकाएं बंट गई थीं, जिस पर छात्रों ने अपना रोल नंबर भी दर्ज कर दिया था, लेकिन जब प्रश्नपत्र हाथ में आया तो छात्र भौचक्के रह गए। दरअसल गणित के प्रश्नपत्र में लॉ के सवाल पूछे गए थे। पेपर खोलने पर जब इसका पता चला तो आनन-फानन में परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब परीक्षा के लिए नई डेट घोष...
...Click Here to Read Full Article