उत्तराखंड: जिस बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू हाथ में गुदवाया, गर्लफ्रेंड ने उसी को दी दर्दनाक मौत
कपिल ने जब कुदरत को बताया कि वो कहीं और शादी करने जा रहा है तो कुदरत पर मानों कहर टूट पड़ा। कुदरत कपिल को अपना पति मान चुकी थी, लेकिन कपिल पीछे हट गया।
मसूरी के भट्टा गांव में रविवार को हुए हत्याकांड ने हर किसी के होश उड़ा दिए। Mussoorie bhatta Kudrat Kapil murder यहां कपिल नाम के युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो कपिल को इस अंजाम तक पहुंचाने वालों का भी पता चल गया। कपिल को मारने की साजिश उसकी प्रेमिका कुदरत ने अपने भाई अब्दुल्ला के साथ मिल कर रची थी। कुदरत कपिल से बेइंतेहा प्यार करती थी। उसने कपिल के नाम का टैटू हाथ पर गुदवाया था। वो कपिल को अपना पति मान चुकी थी। कुदरत ने घर पर कपिल का नाम सलम...
...Click Here to Read Full Article