बागेश्वर के विमल को बधाई दीजिए, IIT छोड़कर बनेंगे आर्मी ऑफिसर, देश में पाई पहली रैंक
विमल पांडेय वर्तमान में कानपुर आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। सीडीएस परीक्षा में टॉप करने के बाद वह सेना में अफसर बनेंगे।
कहने को उत्तराखंड छोटा राज्य है, लेकिन देश को जांबाज सपूत देने के मामले में इस राज्य का कोई मुकाबला नहीं। यहां के होनहार युवा सेना में अहम पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। Bageshwar Vimal Pandey selected in CDS बागेश्वर के होनहार विमल पांडेय भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) में में ऑल इंडिया लेवल पर टॉप 10 रैंक हासिल की है। विमल का चयन भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) में हो गया है। सबसे खास बात यह है...
...Click Here to Read Full Article