Uttarakhand: YouTube से पढ़ाई कर सेना में अधिकारी बने प्रशांत भट्ट, AIIMS ऋषिकेश में गार्ड है मां
चमोली जिले के 19 वर्षीय प्रशांत ने यूट्यूब के माध्यम से सेल्फ स्टडी करके उत्तीर्ण की NDA की परीक्षा। उनकी माँ एम्स ऋषिकेश में गार्ड के पद पर तैनात हैं।
प्रशांत ने बताया कि उन्होंने एनडीए के लिए कक्षा 12 वीं से तैयारी शुरू कर दी थी पिछले 3 प्रयासों में वह असफल रहे लेकिन उन्होने हार नहीं मानी और तमाम चुनौतियों का सामना करने के बावजूद उन्होंने चौथे प्रयास में 303वीं रैंक हासिल की।Prashant Bhatt Qualify NDA Exam From Youtubeकहते हैं न जिसके अंदर कुछ बनने का जूनून और जज्बा होता है वो अपने हालातों को दोष नहीं देता बल्कि मेहनत करके अपनी मंजिल तक पहुँच ही जाता है। ऐसा ही कुछ चमोली की 19 वर्षीय प्रशांत भट्ट ने कर दिखाया है। जहाँ आजकल का ...
...Click Here to Read Full Article