उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ियों की बिना साइलेंसर वाली 64 बाइक सीज कीं, अब कटेंगे दनादन चालान
हद तब हो जाती है जब कांवड़ यात्रा पर आये लोग चोपता जैसी प्रतिबंधित जगहों पर भी कानफोडू बाइक्स पर चलते हैं। सरकार पूरे साल पर्यावरण और जीव जंतुओं के संरक्षण के प्रयास में लगी रहती है, एक माह में सब इस हुडदंग की भेंट चढ़ जाता है।
इन दिनों कांवड़ यात्रा जोरों पर हैं प्रतिदिन लाखों शिवभक्त आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही डाक कांवड़ शुरू हुई उनके लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मुख्य यातायात निर्देश जारी किए और चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर हटाकर चल रहे वाहनों के चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और बिना साइलेंसर व अवैध काग़ज़ात के 64 दोपहिया वाहन सीज़ कर दिए गए।64 Bikes Seized, Challan For Vehicles Without Silencerसावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा संचालित की जाती ह...
...Click Here to Read Full Article