Uttarakhand News: चमोली की 'नंदा देवी लोकजात’ राजकीय मेला घोषित, CM धामी ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चमोली के कुरुड़ में तीन दिवसीय नंदा देवी लोकजात मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मां नंदा के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
सीएम धामी ने चमोली के नंदानगर में श्रीनंदा देवी राजराजेश्वरी सांस्कृतिक एवं पर्यटन लोकजात मेला-2024 का उद्घाटन किया और इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा भी की।CM Dhami Inaugurated 3 Days Nanda Devi Lokjat Mela in Chamoliमुख्यमंत्री धामी जी ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें नंदानगर, नारायणबगड़ और देवाल में खेल मैदानों के निर्माण, प्राणमती नदी के दोनों तटों पर सुरक्षा कार्य और थराली के ढाडर बगड़ में बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं का समावेश है। इसके अलावा सीएम ने नंदा...
...Click Here to Read Full Article