रुद्रप्रयाग: कालीमठ घाटी में महापाप, दो बेटों ने पिता को थमाली से मार कर जला दिया.. हुए गिरफ्तार

Heinous crime in Kalimath valley sons killed father and burnt
बाप बेटों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद रात को बेटों ने अपने पिता को धारदार हथियार से वार कर मार डाला। उसके बाद सुबह सवेरे होते ही वह अपने पिता की मृत देह को जला रहे थे।

केदारनाथ क्षेत्र में कालीमठ घाटी से एक महापाप की घटना सामने आ रही है। गुप्तकाशी से कालीमठ की ओर जाते वक्त लगभग तीन किलोमीटर दूर त्रिवेणी घाट है। यहीं पर नदी के ऊपर एक घर में ये वारदात हुयी है। क्षेत्रीय मीडिया ने इस बारे में कुछ रिपोर्ट्स दी हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मृतक व्यक्ति बेडुला गांव के बलबीर राणा बताये जा रहे हैं। जबकि बेटों का नाम अमित राणा और मनीष राणा बताया जा रहा है।Heinous crime in Kalimath valley, sons killed father and burntरिपोर्ट्स के मुताबिक, रुद...
...Click Here to Read Full Article

Latest Uttarakhand News