उत्तराखंड की प्रेमा ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीता मेडल, नहीं रहे पिता.. मां मजदूरी कर चलाती है घर
उत्तराखंड की प्रेमा ने काहिरा में पैरा-एशियाई खेलों की चयन रैंकिंग के तहत आयोजित मिस्र पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में दो कांस्य पदक जीते.. पढ़िए
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास ने 21-26 जनवरी तक काहिरा में पैरा-एशियाई खेलों की चयन रैंकिंग के तहत आयोजित मिस्र पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में दो कांस्य पदक जीते। विश्वास ने महिला एकल (डब्ल्यूएच-1) वर्ग में केन्या की अन्नाह सियोम्बुआ नजियोकी को 21-2, 21-4 के प्रभावशाली स्कोर से हराया। इसके अलावा, महिला डबल में शबाबा के साथ मिलकर एक और कांस्य पदक हासिल किया। ये पैरा-एशियाई खेलों की चयन रैंकिंग का हिस्सा था। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ियों ...
...Click Here to Read Full Article