उत्तराखंड: रोजगार के लिए युवक ने लोन पर लिया था टेंपो..किश्त न भर पाने पर की आत्महत्या
मोनू ने रोजगार के लिए एक टेंपो खरीदा था, लेकिन यही टेंपो मोनू की मौत की वजह बन गया। किश्त जमा न कर पाने से परेशान युवक ने फांसी लगा ली।
कोरोना काल में जिंदगी मुश्किल हो गई है। आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे युवा हालात से लड़ने की बजाए मौत को गले लगा रहे हैं। अब ऊधमसिंहनगर में ही देख लें, यहां विशाल सागर उर्फ मोनू नाम के युवक ने रोजगार के लिए एक टेंपो खरीदा था, लेकिन यही टेंपो मोनू की मौत की वजह बन गया। टेंपो की किश्त जमा न कर पाने से निराश मोनू ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मोनू सिर्फ 25 साल का था। उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना <...
...Click Here to Read Full Article