देहरादून में प्रॉपर्टी खरीदने वाले अलर्ट रहें, अब ITBP जवान से हुई 14 लाख की ठगी
Dehradun में property या फिर flat खरीद रहे हैं तो सावधान रहें। डीलर ने जमीन के एवज में पीड़ित से लाखों रुपये ठग लिए।
राजधानी देहरादून में एक अदद आशियाना बनाने की चाह में लोग लुट रहे हैं, ठगी के शिकार हो रहे हैं। यहां ठगों ने जाल बिछाया है, ऐसे में जरा सी लापरवाही आपकी गाढ़ी कमाई डुबो सकती है। property flat fraud in dehradun प्रेमनगर क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान के साथ यही हुआ। सिपाही बद्री सिंह राणा के साथ जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी हो गई। एक प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन के एवज में पीड़ित से लाखों रुपये लिए, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। अब आरोपी द्वारा...
...Click Here to Read Full Article