उत्तराखंड: खाई में मिले युवक-युवती के कंकाल, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम..इलाके में हड़कंप
एक सब्जी वाले ने खाई में कंकाल पड़े होने की सूचना दी थी। घटनास्थल पर एक पेड़ पर दो फंदे भी लटके मिले। जिनमें से एक में युवती के बाल लिपटे हैं।
हरिद्वार जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीती रात यहां एक खाई में दो कंकाल मिले। boy and girl skeletons found in Haridwar कंकाल युवक और युवती के हैं। फिलहाल दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। घटना रविवार रात की है। सिडकुल पुलिस को डेंसो चौक के पास एक खेत के नजदीक खाई में दो कंकाल पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर एक पेड़ पर दो फंदे लटके मिले। जिनमें से एक में युवती के बाल लिपटे हैं। पु...
...Click Here to Read Full Article