चमोली पुलिस के इस काम की हर जगह हो रही है तारीफ, ऐसे लौटी श्रद्धालु के चेहरे पर मुस्कान
बदरीनाथ दर्शन के दौरान श्रद्धालु का जापानी करेंसी से भरा बैग गायब हो गया था। बैग में एक लाख रुपये की जापानी करेंसी थी।
उत्तराखंड पुलिस ने एनआरआई श्रद्धालु का करेंसी से भरा बैग ढूंढकर श्रद्धालु को उसकी खुशियां लौटा दीं। जापान से आया यह श्रद्धालु मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है। Chamoli police found devotee bag full of Japanese currency बदरीनाथ दर्शन के दौरान उसका जापानी करेंसी से भरा बैग गायब हो गया था। बैग में एक लाख रुपये की जापानी करेंसी थी। बैग के गायब होने से श्रद्धालु परेशान था। उसने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने एक वाहन से जापानी करेंसी से भरा बैग सकुशल बरामद कर श्रद्धालु को उसका बैग लौटाया,...
...Click Here to Read Full Article