देव डोली लेकर 60 किलोमीटर की पैदल धार्मिक यात्रा पर निकले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के परिजनों द्वारा कई वर्षों पूर्व मनौती मांगी गई थी, उनके परिवार ने अपनी मनौती के तहत तीन देवताओं की डोलियों को अपने गांव क्यारी लगाने की ठानी थी। जिसके बाद जुंबिन नौटियाल ने देव डोलियों को कंधा दिया और तीनों देव डोलियां उ
यह धर्मिक यात्रा सिमोग मंदिर से क्यारी गांव तक करीब 60 किलोमीटर की है। आज सुबह को विधि-विधान से पूजा अर्चना के उपरांत जुबिन नौटियाल और उनके पिता रामशरण नौटियाल ने देवताओं की पिटारियों को अपने पीठ पर रखकर पैदल धार्मिक यात्रा शुरू कर दी है जिसमें बुजुर्ग, युवा, बच्चे और महिलाएं देव डोलियों के साथ जयकारे लगाते चल रहे हैं।Bollywood Singer Jubin Nautiyal Starts Religious Journeyमधुर आवाज की दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े हुए है...
...Click Here to Read Full Article